Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Afghanistan Match: एशिया कप 2025 का 11 मुकाबला ग्रुप बी की टीम श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। करो या मरो के इस मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।

Sri Lanka vs Afghanistan: एशिया कप 2025 में सुपर 4 की जंग शुरू हो गई है। ग्रुप स्टेज का 11वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगा। ये मैच डिसाइड करेगा कि सुपर 4 के लिए अफगानिस्तान क्वालीफाई करेगा या नहीं। बता दें कि ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम 2 में से 2 मैच जीत कर पहले नंबर पर है। वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, अफगानिस्तान ने 2 में से 1 मुकाबला ही जीता है। ऐसे में बांग्लादेश से आगे निकलने के लिए उसे ये मैच जीतना जरूरी है।

एशिया कप 2025 से ट्रेंडिंग वीडियो

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी है। उसे 5 मैच में जीत मिली है, तो अफगानिस्तान की टीम को केवल 3 मुकाबले में ही जीत मिली है। अफगानिस्तान अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश से हार गई थी। तो वहीं, श्रीलंका की टीम ने पिछले मैच में हांगकांग को चार विकेट से हराया था। ऐसे में श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में नंबर वन पर है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम नंबर तीन पर है। उसे टॉप-2 में आने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसके चार प्वाइंट है, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.270 है और अफगानिस्तान का रन रेट +2.150 है।

और पढे़ं- BAN vs SL: श्रीलंका के आगे तास के पत्तों की तरह बिखर गई बांग्लादेश, 7 विकेट से मिली हार, सुपर-4 का बढ़ा रोमांच

कब कहां देखें अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7:30 बजे है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

ये भी पढे़ं- BAN vs SL: बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं ये 3 श्रीलंकाई स्पिनर?

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका पॉसिबल प्लेइंग- 11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, चरित असलांका (कप्तान), कामिंडु-मेंडिस मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना और नुवान तुषारा।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद-खान (कप्तान), नूर अहमद, अल्लाह मोहम्मद और फजल हक।